🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

मासूम रिया के लिए तो मेरा दिल ही भर आता है, उसे बिना वजह परेशान किया जा रहा : विद्या बालन


रिया चक्रबर्ती के लिए अब एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार बोलने लगे है, इन सभी ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए 1 भी शब्द नहीं बोला जो की इस दुनिया से चले गए

पर रिया चक्रबर्ती के लिए ये अब खुलकर बोलने लगे है और एक्ट्रेस विद्या बालन ने तो यहाँ तक कह दिया की रिया चक्रबर्ती के लिए तो उनका दिल ही भर आता है

विद्या बालन ने रिया चक्रबर्ती को पूरी तरह निर्दोष और मासूम बताया और कहा की - जिस तरह रिया चक्रबर्ती को परेशान किया जा रहा है वो सब देख कर तो मेरा दिल ही भर जाता है

बता दें की रिया चक्रबर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का आरोप है और उस से सीबीआई पूछताछ कर रही है, रिया चक्रबर्ती पर कई तरह के खुलासे भी हुए है जिसमे सुशांत के पैसों को लुटने समेत ड्रग्स का भी एंगल सामने आया है पर विद्या बालन रिया चक्रबर्ती के लिए ही रो रही है
सुशांत सिंह राजपूत जो की सिर्फ 34 साल के एक एक्टर थे, उनकी हत्या पर तो विद्या बालन ने कोई दुःख कभी प्रकट नहीं किया पर अब जांच में फंसी रिया चक्रबर्ती के लिए विद्या बालन का दिल ही भर रहा है 


source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_3.html