बुर्खों का अक्सर गलत इस्तेमाल किया जाता है, बुर्खों में कई बार तो आतंकवादी भी घूमते पकडे गए है, ड्रग्स, बम, हथियार और गलत सामान भी बुर्खों के जरिये यहाँ वहां ले जाने के कई मामले सामने आये है इसके अलावा चोरी चाकरी में तो बुर्खों का इस्तेमाल अब बहुत ही सामान्य हो चूका है
अक्सर देखा गया है की बुर्खे वाली किसी स्टोर के अन्दर का सामान अपने बुर्खे में चोरी करते पकडाई है, अब फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है और सोशल मीडिया पर विडियो भी वायरल हुआ है
एक स्टोर में एक बुर्खे वाली को पकड़ा गया, इसने अपने बुर्खे में सामान छिपाया हुआ था और ये बुर्खे के जरिये सामान की चोरी करना चाहती थी
स्टोर में तैनात लोगो ने इसे पकड़ लिया और सारा सामान जो इसने बुर्खे में छिपाया था उसे बाहर निकलवाया, इसने सामान तो निकाल दिया पर बच कर भागने के लिए नंगई पर भी उतर आई
आप खुद ही इसकी हरकत को देखिये
ये क्या है? pic.twitter.com/JuKGw3065o— Kreately (@KreatelyMedia) September 3, 2020
सामान तो इसने दे दिया पर वहां से भागने के लिए इसने बुर्खा उठा दिया और नंगा नाच भी मचा दिया
अक्सर इस तरह की हरकतों को देखा गया है और इसी चलते कई देशों में बुर्खे को बैन भी किया गया है
अक्सर इस तरह की हरकतों को देखा गया है और इसी चलते कई देशों में बुर्खे को बैन भी किया गया है
source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_57.html
