हाथरस मामले पर अब पोल खुलने का सिलसिला शुरू हो चूका है, कांग्रेस पार्टी ने मीडिया के गिद्धों के साथ मिलकर जो घृणित कारनामा किया है वो सामने आ रहा है
आजतक की पत्रकार तनुश्री पांडे जो JNU में भी पहले दलाली करते हुए पकड़ी गयी थी उसने पीड़ित दलित लड़की के भाई को फ़ोन पर कहा की - "यार मेरा एक काम कर दो प्लीज, तुम अपने पिता का एक विडियो बनवा दो जिसमे वो कहें की योगी सरकार उनपर दबाव डाल रही है, देखो प्रियंका गाँधी और मैं साथ खड़े है तुम्हारे"
फिर एक कांग्रेस नेता भी पीडिता के भाई को कहता है की - "देखो अभी कहीं जाना नहीं, हम मीडिया का जुगाड़ कर रहे है, प्रियंका गाँधी खुद आ रही है, 50 लाख में डील करवा देंगे, बस बयान दो की सरकार दबाव डाल रही है"
यूपी पुलिस ने फ़ोन रिकॉर्डिंग को सार्वजानिक कर दिया, कांग्रेस और मीडिया के गिद्धों का नंगानाच सामने आ गया तो ये गिद्ध बौखला गए और बौखलाहट में आजतक के मालिक अरुण पूरी और प्रियंका वाड्रा ने एक ही बयान जारी कर दिया
देखिये आप फर्क नहीं कर पाएंगे, दोनों एक ही त्वीट कर रहे है और पुलिस द्वारा फ़ोन टैपिंग पर बिलबिला रहे है
Official statement by the India Today Group on the #Hathras phone tapping incident (1/2) pic.twitter.com/aIOrLZSqlD
— IndiaToday (@IndiaToday) October 2, 2020
.@myogiadityanath RESIGN. You have no moral right to continue as Chief Minister of UP. pic.twitter.com/kZHqRcE6JI
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2020
कांग्रेस और मीडिया के गिद्धों की मिलीभगत अब खुलकर आपके सामने है
इन गिद्धों ने एक दलित लड़की की लाश पर राजनीती की दुकान लगाई है, पत्रकारिता के नाम पर दलाली का नया रिकॉर्ड बनाया है और जब इनका कारनामा पकड़ा गया तो दोनों एक ही सुर में बोल रहे है