
लद्दाख में भारत-चीन के बीच हुए भिड़ंत के बाद भारत सरकार ने सर्व्दालिये बैठक बुलाई है, ये बैठक हालात पर चर्चा करने के मकसद से बुलाई गयी है
ये बैठक आज 19 जून को शाम को 5 बजे होनी है, बैठक को स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाया है और इसमें देश के सभी राजनितिक दलों को बुलाया गया है पर इसके लिए भी एक श्रेणी है
बैठक में उन्ही दलों को बुलाया गया है जिनके 5 या उस से ज्यादा लोकसभा सांसद हो
ऐसे तो देश में हजारों राजनितिक दल है, कुछ तो ऐसे है जिनके न कार्यकर्त्ता है और न ही कोई दफ्तर, बस रजिस्टर करवा ली गयी है ऐसे में सभी को नहीं बुलाया जा सकता
जिन दलों के 5 या उस से ज्यादा लोकसभा सांसद है उन्ही दलों को बैठक के लिए बुलाया गया है, पर RJD के नेता तेजस्वी यादव को ये बात समझ नहीं आई, तेजस्वी यादव इस बात पर भड़क गए की उनको चीन पर हो रही बैठक में नहीं बुलाया गया
तेजस्वी यादव ने एक त्वीट भी किया है उसे भी देखिये
बता दें की सरकार पहले ही साफ़ कर चुकी है की जिन दलों के लोकसभा में 5 या उस से ज्यादा सांसद है उन्हें ही बैठक में बुलाया गया है, RJD के लोकसभा में 00 सांसद है, शून्य, एक भी नहीं, पर ये बात 9वी फेल तेजस्वी यादव को समझ नहीं आ रहीDear @DefenceMinIndia @PMOIndia, Just wish to know the criteria for inviting political parties for tomorrow's #AllPartyMeet on #GalwanValley. I mean the grounds of inclusion/exclusion. Because our party @RJDforIndia hasn't received any message so far.— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 18, 2020
इसी तरह आम आदमी पार्टी को भी इस बैठक में नहीं बुलाया गया है क्यूंकि आम आदमी पार्टी के भी लोकसभा में 5 सांसद नहीं है, पर इन दलों को सबकुछ पता होते हुए भी ये लोग युद्ध की स्तिथि में राजनीती से बाज नहीं आ रहेRule : All party meetings only have parties with more than 5 MP. #AllPartyMeet https://t.co/Qk0wz8KMM9— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) June 19, 2020
source https://www.dailynv.com/2020/06/9.html