कन्नड़ स्टार यश (Yash) ने आखिरकार अपनी आगामी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका ये इंतजार खत्म होगा 16 जुलाई को, जब फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। यश ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें लिखा है 'केजीएफ चैप्टर 2' 16 जुलाई को थिएटर में रिलीज होगी।
सामने आई KGF Chapter 2 की रिलीज डेट
यश ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वह बड़े दमदार अंदाज में खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हाथ में गन पकड़ी हुई है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है- "अपनी सीट बेल्ट बांध लो क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है।" बता दें कि मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हो गए हैं और उनके रिएक्शन से लग रहा है कि 16 जुलाई से टिकट काउंटर पर धूम मचने वाली है। फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
इससे पहले, टीम ने प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की थी। फिल्म 2018 की पीरियड ब्लॉकबस्टर केजीएफ की अगली कड़ी है, जिसमें यश मुख्य भूमिका में हैं। दूसरा पार्ट हर पैमाने पर पहले पार्ट से ज्यादा भव्य और शानदार होने वाला है। संजय दत्त और यश के अलावा, फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन भी होंगी, जो रामिका सेन का किरदार निभाती दिखाई देंगी।
इंटरनेट पर इस फिल्म के आधे घंटे की वीडियो लीक होने की खबर भी सुर्खियां बटोर रही है, दावा किया जा रहा है कि KGF 2 का 30 मिनट का वीडियो लीक हो चुका है, वीडियो देखें आगे पेज पर
