अक्सर सोशल मीडिया पर देश और हिन्दू विरोधी कमेंट्स करने वाला कुख्यात डायरेक्टर अनुभव सिन्हा बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया का समर्थन कर रहा था, इसपर कंगाना रानौत ने इस बॉलीवुड डायरेक्टर की असलियत बताने में थोड़ी भी देर नहीं की
दरअसल पिछले दिनों कंगना रानौत ने कहा था की - बॉलीवुड में 99% बड़ी पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की जाती है, बड़े बड़े स्टार ड्रग्स लेते है और इन सबका ब्लड टेस्ट किया जाये तो ये सिद्ध भी हो जायेगा
कंगना रानौत ने बॉलीवुड को ड्रग्स का अड्डा भी बताया, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इसके बाद बॉलीवुड माफिया का समर्थन कर दिया और कहा की - जो लोग कह रहे है की 90% बॉलीवुड वाले ड्रग्स पर है असल में वो खुद ही ड्रग्स लिए हुए है
अनुभव सिन्हा ने कंगना रानौत को झूठा बताया, इसके बाद कंगना रानौत ने जो पलटवार किया वो आप खुद ही देखिये
Hey I specifically mentioned most high profile parties and inner circle of hugely successful stars, I have no doubt that people like you have never been invited to those parties cos these drugs are expensive, 99% superstars have been exposed to hard drugs and I guarantee this.— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
कंगना ने कहा की - मैंने कहा था की बड़ी पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई होती है, इन पार्टियों में अनुभव सिन्हा जैसे लोगो को बुलाया ही नहीं जाता क्यूंकि ड्रग्स काफी महंगे होते है और अनुभव सिन्हा जैसे लोगो को महँगी पार्टियों में नहीं बुलाया जाताPeople like them they may be using sasta nasha but those arnt hard drugs,I even spoke about my mediocre phase where no one bothered to even bother me forget giving me drugs, but I have been noticing this fellow he is a big bully and his condescending attitude is puke inducing.— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
फिर कंगना ने कहा की - अनुभव सिन्हा जैसे लोग तो सस्ता नशा करते है, इन लोगो की कौन परवाह करता है, ये सस्ते नशेडी है
source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_74.html
