🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

रणवीर सिंह, रणबीर कपूर का ब्लड टेस्ट करो, सबके ब्लड में कोकीन निकलेगा, ये नशेडी है : कंगना रानौत


एक्ट्रेस कंगना रानौत ने बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया के खिलाफ बिगुल बजा दिया है, कुछ ही दिनों पहले कंगना रानौत ने सरकार से कहा था की वो बॉलीवुड के ड्रग्स माफिया की पोल खोलने को तैयार है, अगर सरकार उनको पर्याप्त सुरक्षा दे तो वो बहुत कुछ बतायेंगी 

फिर कंगना रानौत ने कहा की - बॉलीवुड की 99% बड़ी पार्टियों में कोकीन और दुसरे ड्रग्स की सप्लाई की जाती है, बॉलीवुड ड्रग्स का बड़ा अड्डा है और यहाँ माफिया बड़े पैमाने पर सक्रीय है 

अब कंगना रानौत ने कहा है की - बड़े बड़े बॉलीवुड एक्टर्स का ब्लड टेस्ट करवाया जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा 

कंगना रानौत ने कहा की - रणवीर कपूर, रणवीर सिंह इत्यादि का ब्लड टेस्ट किया जाये तो इनके ब्लड में आसानी से कोकीन मिल जाएगी, ये सब कोकीन के नशेडी है 

देखिये 
कंगना ने कहा की - देश के लाखों लोग इन बॉलीवुड वालो को अपना आदर्श मानते है, सच सबके सामने आना चाहिए, क्यूंकि आपके हीरो या हेरोइन कोई नशेडी नहीं हो सकते 


source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_52.html