🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

संजय झा ने कहा - सरकार बनाई थी सचिन पायलट ने और मलाई खा गया अशोक गहलोत



देश के टुकड़े टुकड़े के नारे JNU में वामपंथियों ने लगाये थे, कहा था की - भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह, इन वामपंथियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हुआ तो राहुल गाँधी खुद JNU जाकर इनका समर्थन कर रहे थे, अब इसी कांग्रेस पार्टी के टुकड़े टुकड़े हो रहे है 

सिंधिया के बाद अब सचिन पायलट भी कांग्रेस छोड़ने वाले है और कई विधायक उनके साथ है, विधायकों के अलावा भी अब कांग्रेस के कई नेता सचिन पायलट के समर्थन में बोलने लगे है और ये नेता खुलकर राहुल-सोनिया गाँधी के खिलाफ अब बगावत कर रहे है

इनमे संजय झा भी शामिल है जिन्हें पिछले ही दिनों कांग्रेस ने प्रवक्ता पद से हटाया है, राजस्थान के मसले पर बोलते हुए संजय झा ने खुलकर कहा की मैं तो सचिन पायलट के साथ हूँ 

झा ने कहा की साल 2013 में विधानसभा चुनाव हुए थे, सरकार कांग्रेस की थी और मुख्यमंत्री गहलोत थे, उस समय कांग्रेस की सबसे बुरी हार हुई थी 

फिर साल 2018 में चुनाव हुए तब सचिन पायलट ने कांग्रेस का सारा काम किया था और कांग्रेस सत्ता में वापस आई पर मुख्यमंत्री कौन बना ? 

देखिये 
झा ने बताया की मेहनत सचिन पायलट ने की थी, अशोक गहलोत ने तो पिछला चुनाव बुरी तरह हरवाया था, इस बार जो जीत मिली थी उसके पीछे सचिन पायलट थे फिर भी उनकी जगह अशोक गहलोत को दुबारा मुख्यमंत्री बना दिया गया 

टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली कांग्रेस के नेता अब कांग्रेस को छोड़ रहे है, अब कांग्रेस के ही टुकड़े टुकड़े हो रहे है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_87.html