
आपको अच्छे से याद होगा देशद्रोही तत्वों ने JNU में नारे लगाये थे - भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह, तब उनके खिलाफ केस हुआ था तो खुद राहुल गाँधी उनके समर्थन में JNU पहुँच गए थे और कांग्रेस भारत के टुकड़े टुकड़े करने वालो के साथ खड़ी हो गयी थी
अब मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में इसी कांग्रेस पार्टी के टुकड़े टुकड़े हो चुके है, राजस्थान में अब मामला काफी आगे बढ़ गया है
कल ही अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को पुलिस से हाजिर होने का नोटिस भिजवाया था वो भी देशद्रोह की धारा लगाकर
अब इसके बाद अब अशोक गहलोत ने जयपुर में कांग्रेस के दफ्तर से सचिन पायलट के सारे पोस्टर और तस्वीरें फडवा दी
देखिये
Sachin Pilots poster removed from PCC at Jaipur #RajasthanPolitics pic.twitter.com/a4MeqStgrb— Vaibhav Purohit (@purohitvaibhav) July 13, 2020
साफ़ हो गया की अब सचिन पायलट कांग्रेस में नहीं रहे और इसका आधिकारिक ऐलान किसी भी समय हो सकता है, कांग्रेस के कई विधायक भी सचिन पायलट के साथ है और राजस्थान में अब कांग्रेस की सरकार सिर्फ नाम की बची है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_66.html