
मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस टुकड़े टुकड़े के कगार पर पहुँच चुकी है, सचिन पायलट लगभग पार्टी छोड़ चुके है और उनके साथ पार्टी के कई विधायक है, अशोक गहलोत की सरकार भी सचिन पायलट के जाने के बाद अल्पमत में है
अब कांग्रेस ने मामले को संभालने के लिए दिल्ली से 3 नेताओं की टीम राजस्थान भेजी है, इन नेताओं में अजय माकन और सुरजेवाला शामिल है, दोनों राहुल गाँधी के करीबी है
राजस्थान पहुंचकर सुरजेवाला ने कांग्रेस के विधायकों से पार्टी न छोड़ने की अपील की और कहा की - देखो कांग्रेस को वोट मिला था ताकि एक सरकार चलाई जा सके, प्लीज आप लोग पार्टी को मत छोड़ो और पार्टी के साथ बने रहो, कांग्रेस को मजबूत रखो
बता दें की अशोक गहलोत ने विधायकों की बैठक बुलाई है और सचिन पायलट समेत कई विधायक और मंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए है, जिस से साफ़ हो चूका है की कांग्रेस के कई टुकड़े हो चुके है अब सुरजेवाला इन टुकडो को समेटने की कोशिश कर रहे हैI appeal to all Congress MLAs that people have voted for Congress to lead a stable govt in the state, so all MLAs should take part in the Congress Legislative Party meeting today and make our govt in the state stronger: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/z9Bv8t3SNy— ANI (@ANI) July 13, 2020
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_25.html