
खुद को निष्पक्ष पत्रकार बताने वाला राजदीप सरदेसाई एक बार फिर परेशान हो उठा है, और ये परेशान इसलिए है क्यूंकि कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही है
सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ने वाले है ये अब साफ़ हो गया है, जिस तरह से अशोक गहलोत ने देशद्रोह की धारा लगाकर पुलिस से उनको हाजिर होने का आदेश भिजवाया उस से साफ़ हो गया की अब मामला आगे बढ़ चूका है
सचिन पायलट दिल्ली में है और उनके साथ कांग्रेस के कई विधायक है, अब अटकलें लगाई जा रही है की सिंधिया के बाद सचिन पायलट भी बीजेपी में शामिल होंगे
इस बीच राजदीप सरदेसाई परेशान हो उठा है क्यूंकि अगर सचिन पायलट बीजेपी में जाते है तो बीजेपी की सरकार बन सकती है, खुद को निष्पक्ष पत्रकार बताने वाला राजदीप सरदेसाई इनडायरेक्ट तरीके से सचिन पायलट को बता रहा है की कांग्रेस को छोड़ ही रहे हो तो बीजेपी में शामिल मत होना
सरदेसाई सचिन पायलट को सिखा रहा है की जैसे ममता बनर्जी, शरद पवार, जगन मोहन रेड्डी ने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाई वैसे तुम भी अपनी पार्टी बना लो, इन नेताओं को खूब सफलता मिली तुम्हे भी सफलता मिलेगी, बीजेपी में मत जाओ, अपनी अलग पार्टी बनाओ
देखिये
खुद को निष्पक्ष पत्रकार बताने वाला सरदेसाई परेशान है की राजस्थान में किसी भी तरह बीजेपी की सरकार न आये, और अब चूँकि मामला काफी आगे बढ़ चूका है तो सचिन पायलट कांग्रेस में तो रहेंगे नहीं तो बीजेपी में शामिल न होकर अपनी अलग ही पार्टी बनायेIn past 20 years, Cong has lost Mamata, Pawar, Jagan, all in key states where Cong is now a C team player. All found their ambitions unrealised within Cong tent. They all formed their own regional party and succeeded. Will @SachinPilot try this route too? Watch this space.— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 13, 2020
सरदेसाई जो खुद को निष्पक्ष पत्रकार बताता है वो खुद ही फिर एक बार साबित कर रहा है की ये पत्रकार नहीं सिर्फ दलाल है
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_13.html