🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

बंगाल में हिन्दुओ को जगाने वाले तपन घोष का आज हुआ निधन, ॐ शांति शांति शांति



आज बंगाल में बीजेपी के कई सांसद है और बीजेपी वामपंथियों को पीछे छोड़कर विपक्ष की सबसे प्रमुख पार्टी बन चुकी है, बंगाल के गाँव गाँव में आज हिन्दू एकजुट हो रहे है और इसका श्रेय बीजेपी को नहीं बल्कि तपन घोष को जाता है

जो लोग बंगाल को ठीक से जानते है वो तपन घोष के कार्य को समझ सकते है, बंगाल में दशको तक वामपंथियों का शासन रहा, कांग्रेस की भी सरकारें बनी फिर ममाता बनर्जी शासन में है

अभी तो बीजेपी बंगाल में दिखाई दे रही है पर 5 साल पहले बीजेपी बंगाल में दिखाई नहीं देती थी, और आज़ादी के बाद भी बीजेपी का बंगाल में कोई अस्तित्व नहीं था, दशको तक बंगाल में हिन्दुओ की आवाज उठाने वाला कोई नहीं था

और ऐसे दौर में एक ही ऐसे नेता बंगाल में थे जो हिन्दुओ को जगाने का काम करते थे, वो तपन घोष ही थे, उन्होंने गाँव गाँव में काम किया और हिन्दुओ को जगाया, और आज उसी का फायदा बीजेपी को मिला है

तपन घोष हजारों बार जेल में डाले गए, उन्हें कहीं से कभी कोई राजनितिक सहायता/समर्थन नहीं मिला, इसके बाबजूद कम संसाधनों के रहते हुए भी उन्होंने आखिरी सांस तक हिन्दुओ को जगाने का काम किया, उन्होंने हजारों हिन्दू लड़कियों को लव जिहादियों से मुक्ति भी दिलाई 

तपन घोष के संगठन हिन्दू संहति ने बंगाल में कई हिन्दुओ को नेता बनाया, और आज वही नेता बंगाल में कई संगठन चला रहे है

पिछले दिनों तपन घोष को कोरोना हो गया था और उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, पर आज 12 जुलाई को तपन घोष ने दुनिया छोड़ दी और स्वर्ग के लिए प्रस्थान कर गए
बंगाल में हिन्दुओ को जगाने वाला नेता आज दुनिया से चला गया, आज हिन्दू विचारधारा को एक बड़ा नुक्सान हुआ है पर दुनिया से जाने से पहले तपन घोष ने करोडो हिन्दुओ को बंगाल में जगाया है और उसका परिणाम आगे देखने को मिलेगा, तपन घोष की आत्मा को प्रभु श्री राम अपने चरणों में स्थान दें, ॐ शांति शांति शांति  full-width


source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_63.html