
ऊपर तस्वीर में आप सुधीन्द्र कुलकर्णी को देख सकते है, इसका ये चेहरा कालिख से तब पोता गया था जब ये पाकिस्तान की दलाली का काम कर रहा था, राष्ट्रवादियों ने इसका मुहं काला कर दिया था
कुख्यात वामपंथी सुधीन्द्र कुलकर्णी अब चीन की दलाली पर उतर चूका है और चीन की सरकार के प्रोपगंडा में शामिल हो गया है
पहले आपको साफ़ बता दें की चीन में 1 भी मीडिया हाउस नहीं है, जितने है चाहे वो न्यूज़ चैनल हो या अख़बार सबके सब सरकारी है, ये मीडिया हाउस नहीं बल्कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रोपगंडा इकाइयाँ है
ग्लोबल टाइम्स चीन का सबसे बड़ा अखबार है, ये रोज भारत के खिलाफ दुनिया भर में प्रोपगंडा फैलाने का काम करता है और अब इस चीनी सरकार की संस्था के साथ कुख्यात वामपंथी सुधीन्द्र कुलकर्णी जुड़ गया है
ग्लोबल टाइम्स का प्रोपगंडा फैलाने के लिए सुधीन्द्र कुलकर्णी ने बाकायदा ग्लोबल टाइम्स के लिए विडियो शूट किया और भारत की सरकार का विरोध किया और चीन इस से इतना खुश हुआ की ग्लोबल टाइम्स ने इसे अपने आधिकारिक वेबसाइट पर डाला साथ ही आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी डाला
देखिये
भारत के वामपंथियों के लिए ये कौई पहला मौका नहीं है जब ये चीन के साथ खड़े हो गए हो, इस से पहले 1962 के युद्ध के समय तो भारत में वामपंथी चीनी सेना के लिए बाकायदा खून जमा करने का काम करते थे"#India & #China aren't prepared and shouldn't be prepared for a military conflict; we shouldn't allow any outside power to get into this problem for their own advantage," said Sudheendra Kulkarni, an advisor to former Indian PM, in response to recent China-India border tensions. pic.twitter.com/i71osqKxfA— Global Times (@globaltimesnews) July 6, 2020
अब ये वामपंथी चीनी प्रोपगंडा अख़बारों के लिए काम कर रहे है
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_6.html