🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

भारत के बाद अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया बैन करेंगे टिकटोक, मोदी ने रगड़ दिया चीन को



चीन सोच रहा था की वो वायरस फैलाएगा, अपने पडोसी देशों को अपनी कागजी सेना दिखाकर डराएगा और उनकी जमीने हड़प लेगा और कोई देश उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करेगा 

चीन ने भारत को नेहरु के ज़माने वाला भारत समझा हुआ था पर हुआ इसका बिलकुल उल्टा, यहाँ भारतीय सेना ने चीनी सेना को रौंद के रख दिया, वहीँ मोदी सरकार ने चीन के बने बनाये कारोबार को ध्वस्त करना शुरू कर दिया 

भारत ने कुछ दिनों पहले 59 चीनी एप्स को बैन किया था, इन एप्स में सबसे बड़ा नाम टिकटोक का था, इस कार्यवाही से चीन को 450 अरब रुपए का नुक्सान हुआ था 

अब भारत के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भी टिक टोक को बैन करने जा रहे है, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन ने कहा है की उनकी सरकार चीनी एप्स को रिव्यु कर रही है, जानकर मान चुके है की किसी भी पल ऑस्ट्रेलिया टिक टोक समेत कई चीनी एप्स को बैन कर देगा 

इसके बाद अब अमेरिका के गृहमंत्री (गृह सचिव) माइक पोम्पो ने कहा है की उनकी सरकार भी टिक टोक को बैन करेगी, कुछ ही समय में अमेरिका में भी टिक टोक बैन कर दिया जायेगा 
भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका टिक टोक और कई और चीनी एप्स को बैन कर रहे है, और अभी ये सिर्फ शुरुवात है, भारत ने शुरुवात की है और अब कई और देश इस लिस्ट में जुड़ने वाले है जिनमे कई यूरोपियन देश भी शामिल है 

चीनी एप्स को कई देशों में बैन किया जायेगा, और इसके साथ साथ चीन की कंपनियों से कई तरह के कॉन्ट्रैक्ट भी छीने जायेंगे, प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को रगड़ के रख दिया है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_7.html