
डोकलाम के बाद अब भारत ने चीन को फिर पेल दिया है, भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी फिर चीन पर भारी पड़े है और चीन लात खाकर पीछे हट चूका है
चीन गलवान घाटी में लगातार अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा था, चीन सोच रहा था की कागज़ पर उसकी सेना मजबूत दिखाई देती है तो भारतीय सेना उसका मुकाबला नहीं करेगी और भारत की मोदी सरकार भी पीछे हट जाएगी
15 जून को इसी सोच के साथ चीनी सेना ने भारतीय सेना पर हमला किया था, भारतीय सेना ने वहीँ के वहीँ ओन द स्पॉट चीनी सेना को पेल के रख दिया
इसके बाद चीन ने लगातार प्रोपगंडा करने की कोशिश की, चीन ने भारत में मौजूद अपने दलालों को भी एक्टिव कर दिया ताकि ये सब मिलकर भारत की सरकार को डरा सके पर हुआ इसका उल्टा और प्रधानमंत्री मोदी खुद लद्दाख पहुँच गए, और भारतीय सेना ने मूवमेंट शुरू कर दी, रोड निर्माण भी तेज कर दिया गया
अब चीन की हेकड़ी निकल चुकी है और लात खाकर चीन ही पीछे हो लिया है
गलवान घाटी में जहाँ भारतीय सेना के साथ चीनी सेना की भिडंत हुई थी, चीन की सेना अब उस स्थान से 2 किलोमीटर पीछे जा चुकी है, पहले चीन कह रहा था की ये उसका इलाका है और वो पीछे नहीं जायेगा
Chinese Army has moved back tents, vehicles & troops by 1-2 km from locations where disengagement was agreed upon at Corps Commander level talks: Indian Army Sources pic.twitter.com/hamcQRaCMo— ANI (@ANI) July 6, 2020
भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी के सामने फिर चीन फेल हो गया, भारत के अन्दर मौजूद चीन के दलालों ने भी पूरा जोर लगा लिया पर अंततः चीन को हार मानकर 2 किलोमीटर पीछे हटना पड़ा, डोकलाम के बाद एक बार फिर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को पेलकर रख दिया full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/pm-2-km.html