आज पत्रकार रोहित सरदाना ने पूर्व पत्रकार और पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष गुप्ता का मुहं काला कर दिया, आशुतोष के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी आशुतोष ने कभी कल्पना तक नहीं की थी
दरअसल आज 25 जून है और नेहरु की बेटी और फिरोज खान की बेगम इंदिरा खान ने आज ही के दिन देश में लोकतंत्र को ख़त्म कर आपातकाल लागू कर दिया था
उस दौर में पत्रकारों पर विशेष तरह के अत्याचार किये गए थे, इसी पर आज पत्रकार रोहित सरदाना डिबेट शो कर रहे थे जिसमे आशुतोष गुप्ता भी आये थे
आशुतोष गुप्ता डिबेट के दौरान मोदी का विरोध करने लगे, और कहने लगे की आज तो आपातकाल से भी ज्यादा बुरी स्तिथि है, आज बोलने नहीं दिया जाता, इत्यादि इत्यादि
इसके बाद पत्रकार रोहित सरदाना ने सबके सामने आशुतोष गुप्ता का मुहं काला कर दिया, आप खुद ही देखिये
कांशीराम वाली यादे फिर ताज़ा करवा दी कालुतोष को रोहित भाई आपने तो 🤣 pic.twitter.com/jQO5aHEHwf— Amit Kumar Sindhi 🇮🇳 (@AMIT_GUJJU) June 25, 2020
रोहित सरदाना ने आशुतोष गुप्ता को याद दिलाया की आप तो वही हैं जिन्हें एक नेता ने सबके सामने थप्पड़ मारे थे
आपको बता दें की कांशीराम नाम के एक नेता हुआ करते थे, वो बसपा के नेता था और उन्होंने आशुतोष गुप्ता को कई थप्पड़ और मुक्के मारे थे, और मारकर भगाया था, ये घटना उत्तर प्रदेश में घटित हुई थी
पर आशुतोष मोदी को तानाशाह बताते है, उस मोदी को जिनके राज में आशुतोष गुप्ता जमकर फेंक न्यूज़ भी फैलाते है, जहर भी उगलते है और ये भी कहते है की आज आपातकाल से भी ज्यादा बुरी स्तिथि है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_725.html
