🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

पाक की संसद में इमरान खान ने कहा - "ओसामा अल्लाह का काम कर रहे थे, वो एक शहीद हैं"



आख़िरकार इस्लामी आतंकी देश पकिस्तान ने दुनिया के सबसे कुख्यात इस्लामी आतंकियों में से एक ओसामा बिन लादेन को शहीद घोषित कर ही दिया

आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में ओसामा बिन लादेन को शहीद घोषित किया और कहा की ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में शहीद हुए थे 

इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में ओसामा बिन लादेन को अल्लाह का दूत बताया और कहा की ओसामा अल्लाह का काम कर रहे थे और अल्लाह का काम करने वाले वो अल्लाह के दूत पाकिस्तान की धरती पर शहीद हुए 

बता दें की ओसामा बिन लादेन मूल रूप से सऊदी का था और अलकायदा नाम के आतंकवादी संगठन का सरगना था, उसने दुनिया भर में इस्लामी आतंकी हमले करवाए थे और उसका सबसे बड़ा हमला 9/11 का हमला था

इसी हमले के बाद अमेरिका ने उसकी खोज शुरू कर दी और दशको तक ओसामा बिन लादेन को खोजा गया पर वो मिला पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सेना के छावनी के पास, जिसके बाद अमेरिकी कमांडोज ने उसे ढेर कर दिया और उसकी लाश को अरब की खाड़ी में फेंक दिया 

अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ऐसे आतंकवादी को शहीद घोषित कर दिया और साफ़ कर दिया की पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हो, या कोई छोटा मोटा मजहबी उन्मादी, सबके सब एक ही मानसिकता के है, सबके सब आतंकवादी है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_209.html