सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा हो जिसमे "भारतीय सेना" का एक जवान देश की जनता से अपील कर रहा है, और देश के लोगो से चायनीज सामान का बहिष्कार करने के लिए बोल रहा है,
वायरल विडियो में जवान कहते हुए नजर आ रहा है की आपलोग अपने मोबाइल से चायनीज एप्प डिलीट कर दो और चायनीज प्रोडक्ट मत खरीदो , हमलोग अभी लद्दाख जा रहे है , यहाँ कुछ दुरी के बाद सड़क खत्म हो जाता है, जिसके कारण पैदल ही चलना पड़ता है.
इस विडियो को ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है, और इस विडियो को अभी तक लाखो लोग देख चुके है, इस विडियो को कुछ चैनल के पत्रकारों ने भी शेयर किया है.
— Bhavesh Saspara(Stay home) (@bhaveshsaspara) June 25, 2020
