
चीन भारत से अन्दर तक काँप चूका है, गलवान में उसकी सेना का भारतीय सेना ने जो हाल किया, और उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री ने जो बयान जारी किया और भारत ने सेना की मूवमेंट को शुरू कर दिया, उसके बाद रक्षामंत्री रूस गए
अब इन घटनाओं के बाद चीन अन्दर तक काँप गया है और बेचैनी में चीन मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रहा है, जानकारी सामने आई है की चीन ने रूस से मिले S-400 मिसाइल सिस्टम को लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर तैनात किया है
ये मिसाइल सिस्टम अटैक के लिए नहीं होता, ये मिसाइल सिस्टम डिफेंस के लिए होता है, ये मूल रूप से रुसी मिसाइल सिस्टम है, जिसे चीन ने रूस से काफी पहले ख़रीदा था, भारत भी इसी सिस्टम की डील रूस से कर चूका है हालाँकि अभी तक भारत को इस सिस्टम की डिलीवरी नहीं मिली है
ये मिसाइल सिस्टम डिफेन्स के लिए बना है, ये दुसरे देशों से आ रहे मिसाइल और फाइटर जेट्स से बचाव के लिए तैनात किया जाता है और चीन ने इसे भारतीय सीमा पर तैनात किया है
भारत के पूर्व मेजर जनरल GD बक्शी ने बताया है की चीन ने इस सिस्टम को बॉर्डर पर तैनात किया है और ये काम चीन ने इसलिए किया है क्यूंकि चीन भारत से काँप रहा है उसे भारत से बड़े हमले का डर है, चीन को लग रहा है की भारत या तो मिसाइल दाग सकता है या भारत के फाइटर जेट्स चीन के अन्दर घुस कर चीन पर चढ़ाई कर सकते है
Media Reports indicated that the Chinses have moved their S-400 AD missile system to Ladakh. This is currently The worlds most advanced system and Indicates that the Chinese are Now really mortally scared after 15-16 June Clash— Maj Gen (Dr)GD Bakshi SM,VSM(retd) (@GeneralBakshi) June 25, 2020
बता दें की गलवान वैली में झड़प हुई थी जहाँ भारतीय सेना ने चीनी सैनिको की गर्दनो को तोडा था, इसके बाद भारत ने सेना की मूवमेंट को तेज किया था और प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ को रूस रवाना किया था, इसी के बाद अब चीन डिफेन्स पर आ चूका है, उसे भारत से बड़े हमले का डर लग रहा है, चीन काँप कर अपना डिफेन्स कर रहा है और इसी कड़ी में उसके S-400 को तैनात किया है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/s-400.html