दिल्ली में बाहर से आकर बसे अरविन्द केजरीवाल को कोरोना के लक्षण हुए है, केजरीवाल को सर्दी, जुखाम, नाक बहने की शिकायत है साथ ही साथ उसे बुखार भी है ।
केजरीवाल ने खुद को अलग थलग कर लिया है और अभी किसी से मीटिंग भी नहीं कर रहा है, केजरीवाल का अब कोरोना टेस्ट किया जा रहा है जिस से कन्फर्म होगा की उसे वाकई कोरोना ही है या उसे जो शिकायत है वो दिल्ली में मौसम के बदलाव के चलते है ।
यहाँ बड़ी बात ये है की अरविन्द केजरीवाल दिल्ली का नागरिक नहीं है, इसका पता पहले गाज़ियाबाद का था और मूल रूप से केजरीवाल हरियाणा का है ।
बीते दिनों ही ये ऐलान कर रहा था की दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के ही नागरिको का इलाज होगा और किसी का नहीं, ऐसे में ये सवाल उठता है की अगर केजरीवाल को कोरोना होता है तो इसका इलाज दिल्ली में ही होगा या नहीं ।
Kejriwal has mild fever and sore throat. His corona test will be done.
— Office Of Srivastava (@office_of_ss) June 8, 2020
He has isolated himself.
He belongs to Haryana. Will he be treated in delhi hospital ??? @ArvindKejriwal #पूर्वांचल_विरोधी_केजरीवाल pic.twitter.com/siXGertmnn
बता दें की दिल्ली में कोरोना की स्तिथि बेहद भयावह है, यहाँ लोगो का टेस्ट तक नहीं हो रहा जबकि केजरीवाल को अभी सिर्फ हल्का बुखार और थोड़ी सर्दी खांसी है ऊपर से केजरीवाल दिल्ली में बाहरी है पर इसका अब टेस्ट हो रहा है, और इलाज भी होगा।
