जम्मू कश्मीर के शोपियां में जांबाज भारतीय सेना ने 5 मजहबी उन्मादियों को ठोक दिया है, सभी मजहबी उन्मादी हथियारों से लैस थे और सेना ने लम्बे संघर्ष के बाद सभी 5 को ठोक कर जहन्नुम की ओर रवाना कर दिया ।
सेना को कई मजहबी उन्मादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस और CRPF के साथ टीम बनाकर मजहबी उन्मादियों को घेर लिया ।
मजहबी उन्मादियों को घेरने के बाद संघर्ष शुरू हुआ, शोर सुनकर स्थानीय मजहबी उन्मादी सेना पर पत्थरों से हमले के लिए आ गए और बड़े पैमाने पर मजहबी उन्मादियों ने पत्थरों से हमला किया ।
इसके बाबजूद लम्बे संघर्ष के बाद भारतीय सेना ने 5 मजहबी उन्मादियों को ठोक दिया और उनसे हथियार बरामद किये।
ये एनकाउंटर शोपियां के रेबान इलाके में घटित हुआ है ।
Five terrorists gunned down by security forces in an encounter at Reban area of Shopian district of Jammu and Kashmir today pic.twitter.com/FN0EYcLSGK
— DD News (@DDNewslive) June 7, 2020
Reached jannat #Shopian pic.twitter.com/1YbSTYuiTy
— Jacks (@Jacks68087175) June 7, 2020
सभी मजहबी उन्मादियों की बाद में पहचान की गयी और सभी के सभी पाकिस्तानी निकले ।
ये यहाँ अन्य लोकल मजहबी उन्मादियों की मदद से छिपे हुए थे, लोकल मजहबी उन्मादियों ने इन सभी को रहने की जगह, खाने पीने का सामान दिया, अब इसकी जांच की जा रही है।
