लद्दाख का काफी बड़ा इलाका हो या मानसरोवर, नेहरू के ज़माने में ही चीन ने इसपर कब्ज़ा कर लिया था और आजतक भारत की जमीन पर चीन का ही कब्ज़ा है, इसके अलावा पाकिस्तान का भी जम्मू कश्मीर के एक बड़े भूभाग पर कब्ज़ा है जिसे POK कहते है, इसके पीछे भी नेहरू की सरकार ही थी।
इसके अलावा 2004-2014 के बीच भी 600 स्क्वायर किलोमीटर से ज्यादा की भारतीय जमीन पर चीन ने कब्ज़ा किया था, ये दौर भी कोंग्रेस का ही था और सोनिया गाँधी उस दौरान सरकार चला रही थी ।
2014 के बाद से यथास्तिथि बनी हुई है और अब राहुल गाँधी भारत का भद्दा मजाक उड़ा रहे है, चीन-पाकिस्तान के कब्जे में भारत का एक बड़ा भूभाग है, और ये नेहरू के ज़माने से ही है और उसे लेकर अब राहुल गाँधी भारत का मजाक उड़ा रहे है।
समझना मुश्किल हो गया है की राहुल गाँधी भारत के नागरिक है या चीनी या पाकिस्तानी, आप खुद देखिये
सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।https://t.co/cxo9mgQx5K
भारत के गृहमंत्री ने कहा की - भारत रक्षा के छेत्र में आगे बढ़ा है, आज दुनिया में अमेरिका इजराइल के साथ साथ भारत का भी ऐसे देशों में नाम लिया जाता है जो अपने बॉर्डर की सुरक्षा करता है ।
भारत सरकार के गृहमंत्री की इस बात पर राहुल गाँधी ने भारत का मजाक उड़ाया और मजाक उड़ाते हुए जो शायरी लिखी वो आपके सामने है ।
यहाँ आपको बता दें की ये सच है की आज भारत के एक बड़े भूभाग पर चीन और पाकिस्तान का कब्ज़ा है, जिसे POK और अक्साई चीन कहते है और इसके पीछे नेहरू और कांग्रेस ही जिम्मेदार है और अब इसी को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी भारत का ही मजाक उड़ा रहे है, जो हरकत राहुल गाँधी कर रहे है ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी या चीनी नागरिक किया करते है।
