🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

चीनी हमले के बाद भारतीयों ने जमकर ख़रीदा चीनी फ़ोन, कुछ ही मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया वन प्लस का फ़ोन



कडवी बात है पर फिर साबित हो गया है की भारत में टट्टी मानसिकता के लोगों की संख्या करोडो में है, इन लोगो को सिर्फ अपने आप से मतलब है, ये लोग PUBG, टिक टोक के बिना नहीं रह सकते, चीन चाहे आतंक मचाये, भारत के सैनिक वीरगति को प्राप्त होते रहे, टट्टी मानसिकता के भारतीय लोगो को कोई फर्क न पहले पड़ा था न आज पड़ा है और न आगे पड़ेगा 

चीन ने भारतीय सैनिको पर 15 जून को हमला किया, 20 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए, इस बीच लोगों ने बायकाट चीन की मुहीम भी चलाई 

पर आप जानकार चौंक जायेंगे की भारत के ही लोगो ने चीनी फ़ोन को जमकर ख़रीदा है, कुछ ही मिनट में चीनी कंपनी ONE PLUS का फ़ोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया 

ऑनलाइन बिक्री हो रही थी और कुछ ही मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया ONE PLUS 8 फ़ोन, ये फ़ोन बहुत सस्ता है ऐसा भी नहीं है, ये फ़ोन 60 हज़ार रुपए से ज्यादा का है और लॉकडाउन, चीनी वायरस और चीनी आतंक के बाबजूद भारतीयों ने ये फ़ोन जमकर ख़रीदा है 

आप को ये भी बता दें की कई सारे भारतीय तो ऐसे भी है जो की ONE PLUS कंपनी से शिकायत कर रहे है की वो उनके फ़ोन को नहीं खरीद पाए, और कंपनी जल्द ही फ़ोन को फिर से स्टॉक में लाये ताकि जल्द से जल्द वो चीनी फ़ोन को खरीद सके 

ये सबकुछ तब हो रहा है जब भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए है, एक बार फिर साबित हो चूका है की भारत में टट्टी मानसिकता के लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है और ये एक कड़वा सच है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_33.html