🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

घायल सैनिक के पिता बोले - राहुल गंदी, तू राजनीती मत कर, भारतीय सेना ताकतवर, चीन को हरा सकते है



लद्दाख के गलवान वैली में भारत देश की रक्षा करते हुए घायल हुए एक सैनिक के पिता ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को करारा तमाचा जड़ा है 

राहुल गाँधी और उनके सहयोगी लगातार राजनीती कर रहे है, चीन की आलोचना की जगह ये भारत सरकार, मोदी की ही आलोचना कर रहे है और चीनी सेना का प्रोपगंडा चला रहे है की चीनी सेना अन्दर घुस आई, जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, इत्यादि इत्यादि 

जबकि सच ये है की भारतीय सैनिको ने चीनी सैनिको का बुरा हश्र किया, और जितने भारत के सैनिक बलिदानी हुए है उस से कहीं ज्यादा चीनी सैनिको को ढेर किया गया है 

गलवान वैली में घायल हुए सैनिक के पिता बलवंत सिंह ने राहुल गाँधी को गन्दी राजनीती करने को लेकर करार तमाचा जड़ा है 

आप पहले खुद ही देखिये क्या कह रहे है घायल सैनिक के पिता 

चीनी प्रोपगंडा चला रहे राहुल गाँधी को घायल सैनिक के पिता ने कहा की - भारत की सेना ताकतवर है और चीनी सेना को हरा सकते है, राहुल गाँधी तू राजनीती मत कर 

बता दें की जब से विवाद शुरू हुआ है, कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी लगातार अपनी राजनीती के लिए भारत सरकार पर ही हमला बोल रहे है, भारत के विपक्ष और चीन की भाषा भी एक हो चुकी है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_86.html