🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

अब अरुणांचल बॉर्डर पर भिड़ी भारतीय-चीनी सेना, स्पेशल फोर्सेज को किया गया तैनात, चीन को तोड़ने के लिए सेना को फ्री हैण्ड



लद्दाख के बाद अब अरुणांचल बॉर्डर पर चीनी सैनिको ने घुसबैठ की कोशिश की है जहाँ उन्हें भारतीय सैनिको ने रोक लिया

खबर है की अब अरुणांचल बॉर्डर पर चीन तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है पर भारतीय सेना को सरकार से मिले फ्री हैण्ड और लद्दाख को देखते हुए चीन थोडा झिझक रहा है

अरुणांचल बॉर्डर पर भारत और चीनी सेना के भिड़ने की खबर है, दोनों सेनाएं आमने सामने आ गयी उसके बाद चीनी सेना ने बैनर लहराना शुरू कर दिया और कहना शुरू कर दिया की ये चीन की जमीन है, तुम अपनी जमीन पर वापस जाओ

जानकारी ये भी है की चीनी सेना की हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना ने स्पेशल फोर्सेज को बॉर्डर पर लगा दिया है और सरकार पहले ही सेना को चीन के खिलाफ किसी भी एक्शन के लिए खुली छुट दे चुकी है
इलाके के ग्रामीण भी भारतीय सेना का सहयोग कर रहे है और चीनी घुसबैठी सेना के खिलाफ सेना के साथ साथ ग्रामीण भी एकजुट हो चुके है 

बता दें की लद्दाख में चीनी सेना ने भारतीय सेना पर हमला किया था जिसके बाद भारतीय सेना ने चीनी सेना का बुरा हश्र कर दिया, इसके बाद से ही पूरी चीनी सीमा पर तनाव की स्तिथि बनी हुई है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_58.html