पहले आपको बता दें की सिखों के 9वे गुरु तेग बहादुर ने अपना सर कटवा दिया पर कलमा नहीं पढ़ा, कलमा में ये पढवाया जाता है की - "अल्लाह के अलावा कोई इश्वर नहीं और मोहम्मद ही उसका मैसेंजर है"
यानि मैं अल्लाह और मोहम्मद के अलावा किसी को नहीं मानता
गुरु तेग बहादुर और अनेक सिख योद्धाओं ने अपना सर कटवा दिया पर कलमा नहीं पढ़ा, सिख बच्चों ने भी अपनी जानें दी, गुरु गोविंद सिंह के सभी बच्चों ने अपनी जान दे दी पर कलमा नहीं पढ़ा, बंदा सिंह बहादुर ने अपनी जान दे दी पर कलमा नहीं पढ़ा
पर अब लुधियाना का एक सिख नेता ऐलान कर रहा है की - हम सभी सिख अल्लाह और मोहम्मद को मानते है
इस सिख नेता का नाम अशोक सिंह गरचा है जो की एक संस्था चलाता है जिसका नाम है AIAA, ये सिख, इसाई, मुस्लिम एकता की बात करता है
देखिये पहले इसने क्या कहा
अशोक सिंह गरचा ने कहा की - हम सभी सिख अल्लाह को ही इश्वर के रुप में मानते है और मोहम्मद ही उसका मैसेंजर (प्रोफेट) है, इस सिख नेता ने सभी सिखों की ओर से कलमा का ऐलान किया
यहाँ आपको फिर बता दें की गुरु तेग बहादुर से लेकर गुरु गोविंद सिंह के छोटे छोटे बच्चों तक ने अपनी जान दे दी थी पर उन्होंने कलमा नहीं पढ़ा था

