हाल ही में अक्षय कुमार का एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे वो हिन्दू धर्म पर सवाल उठा रहे थे और कह रहे थे की - "साला हनुमान क्या आकर बोलता है की ऐ मेरे पे तेल डाल, क्या शिव आकर बोलता है की मेरे को दूध दे"
ये वही अक्षय कुमार है जो अजमेर से लेकर कई मजारों पर जाकर चादर चढ़ा चुके है, समझना मुश्किल है की क्या इनको मुर्दे ने कहा था की ऐ मेरे को चादर चढ़ा मेरे को ठण्ड लग रही है
अब अक्षय कुमार का एक और विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो वैष्णो देवी और मंदिरों में जाने की आलोचना कर रहे है और कह रहे है की किसी भी मंदिर जाने की कोई जरुरत नहीं है, मंदिर जाना बेकार बकवास काम है, ये तो फिजूलखर्ची है
अक्षय कुमार ने कहा की - मैं वैष्णो देवी गया तो मेरे 2-3 लाख रुपए खर्च हो गए, मेरे साथ बॉडी गार्ड थे, फिर होटल इत्यादि, फिर मैंने सोचा की ये 3 लाख वैष्णो देवी आने पर खर्च हो रहे है इस से अच्छा इस 3 लाख को मैं किसी को दे दूँ
अक्षय कुमार ने आगे कहा की - किसी भी मंदिर जाने की कोई जरुरत नहीं, ये तो फिजूल खर्ची है, देखिये
Shri @akshaykumar explains why you should not spend a single penny on his upcoming movie and donate it all to poor.
— Gems of Bollywood (@GemsOfBollywood) October 19, 2020
Just the way he has stopped spending on mandirs. pic.twitter.com/8t4BD0cxcT
अक्षय हिन्दुओ को बता रहे हैं की मंदिर मत जाओ, ये बेकार काम है
ये मुसलमानों और ईसाईयों को नहीं बता रहे जो हर साल हज और जेरुसलम जाते है, वैसे अक्षय कुमार का ही लोजिक लगाया जाये तो हम भी उन दर्शकों से कहना चाहेंगे जो अक्षय कुमार की मूवी की टिकेट पर 100-300 खर्च करते है की इस से अच्छा ये 100-300 किसी गरीब को दे दो, अक्षय तो वैसे ही अरबपति है उसे पैसे की जरुरत ही क्या है
यहाँ आपको एक और बात बता दें की तमाम मंदिर कोई न कोई ट्रस्ट चलाते है, अस्पताल, स्कुल चलाते है, वैष्णो देवी के कारण लाखों लोगो को रोजगार मिला हुआ है, चाहे वो ट्रेवल इंडस्ट्री हो, होटल, फ़ूड इंडस्ट्री हो, इत्यादि
वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट कई स्कुल, वृद्ध आश्रम, अस्पताल चलाता है, और ये सब आपके ही दान दक्षिणा के पैसों से चलता है, मंदिर जाने से लोगो को रोजगार भी मिलता है और इकॉनमी भी चलती है
