🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

खुल गया 14 जून का रहस्य | सुशांत केस की फाइनल रिपोर्ट देश को चौंका देगी

  • सीबीआई से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सुशांत केस की फाइनल रिपोर्ट चौंका देने वाली है.



सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एम्स की रिपोर्ट सामने आ गई है. एम्स ने सुशांत ख़ुदकुशी केस की फॉरेंसिक रिपोर्ट सीबीआई को भी सौप दी है.फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है की सुशात ने ख़ुदकुशी ही की थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनका कत्ल नहीं हुआ है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालात में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये सुसाइड का मामला है. AIIMS मेडिकल बोर्ड ने पीर के रोज़ सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल की जानिब से निकाले गए नतीजों के साथ शेयर की थी. AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल के बिना पर करेगी.



यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने खुदकुशी की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे इसके लिए उकसाया था? एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कैनन कैमरा और दो मोबाइल फोन सीज़ किए गए थे जिनकी जांच अभी चल रही है. अब तक की जांच की बात करें तो सीबीआई कुल 20 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है जो इस मामले में मुल्ज़िम थे. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि जांच में अभी सभी डाइमेंसन्स पूरी तरह खुले हुए हैं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें