🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

लता मंगेशकर का गाना गाकर फेमस हुई रानू मंडल की जिंदगी में फिर से छाया अंधेरा, अब ऐसी हो गई हालत



रानू मंडल (Ranu Mandal) की किस्मत अचानक एक दिन बदल गई. 2019 में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाते दिखी थी. ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि रानू रातों-रात पॉपुलर हो गई और एक बड़ी स्टार बन गई. यहां तक की हिमेश रेशमिया ने उनसे अपनी फिल्म में कई गाने गवाए. लेकिन एक बार फिर से उनकी जिंदगी में अंधेरा छा गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानू मंडल की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. कोरोना वायरस के कारण उनकी हालत फिर से खस्ता हो गई है. कहा जा रहा है कि रानू को मुंबई में कोई काम नहीं मिल रहा है औऱ वो वापस राणाघाट लौट चुकी है. बता दें कि लता मंगेशकर का गीत गाकर सोशल मीडिया पर छाईं रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं थीं. उनसे इंप्रेस होकर बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्‍हें अपनी आनेवाली फिल्‍म 'हैप्‍पी हार्डी एंड हीर' में गाने का मौका दिया था.

रानू कानपुर के एक इवेंट में पहुंची थी. जहां उनकी हैवी मेकअप वाली तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. इस इवेंट में उन्होंने रैंपवॉक भी किया था. उनकी तसवीर देखकर लोग हैरान हुए थे औऱ जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.


इससे पहले फैन के साथ सेल्फी न क्लिक करवाने की वजह से भी उनकी खूब आलोचना हुई थीं. दरअसल एक फैन ने रानू मंडल से सेल्‍फी के लिए कहा था, जिसके बाद सिंगर ने उन्‍हें डांटना शुरू कर दिया था. रानू मंडल का ऐसा व्‍यवहार लोगों को पसंद नहीं आया था और उनके ऐसे रवैये की खूब आलोचना हुई थी.


बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहनेवाली हैं. रानू का लालन-पालन उनकी आंटी ने किया है. उन्‍होंने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था. रानू अपना गुजारा रेलवे स्‍टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं. इस दौरान अतींद्र ने रानू का राणाघाट रेलवे स्‍टेशन पर गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था जिसके बाद वह रातोंरात स्‍टार बनकर उभरी थीं.