🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

शिवसेना MLA का ऐलान - कंगना महाराष्ट्र आएगी तो उसकी टाँगे और मुहँ तोड़कर फेंक दूंगा


पहले संजय राउत ने कंगना रानौत को धमकी दी फिर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रानौत को धमकी दी और अब इसके बाद शिवसेना ने एक विधायक ने कंगना रानौत की टाँगे और मुहँ तोड़ने की धमकी दी है 

इस शिवसेना विधायक का नाम प्रातक सरनाइक है, इसने ऐलान किया है की कंगना रानौत को मुंबई या महाराष्ट्र में घुसने नहीं देंगे 

इस शिवसेना विधायक ने ऐलान किया की अगर कंगना रानौत मुंबई या महाराष्ट्र में घुसती है तो फिर उसकी टाँगे तोड़ देंगे, उसका मुहं भी तोड़ेंगे और उसका बुरा हाल कर देंगे 

इस शिवसेना विधायक ने कंगना रानौत को देशद्रोही भी घोषित कर दिया और कहा की उसे अब मुंबई और महाराष्ट्र में रहना तो छोड़ो घुसने तक का हक़ नहीं है 

शिवसेना विधायक की धमकी के बाद राष्ट्रिय महिला आयोग ने इसकी गिरफ़्तारी की मांग करी है 

इस से पहले कंगना रानौत ने कहा था की वो 9 सितम्बर को मुंबई जाएँगी, और तभी से संजय राउत से लेकर शिवसेना के विधायक कंगना को मारने की धमकी दे रहे है 


source https://www.dailynv.com/2020/09/mla.html