🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

उद्धव ठाकरे को 'तू' कहने पर कंगना रानौत पर FIR दर्ज, पहले ऑफिस तोडा अब FIR

 

महाराष्ट्र में अब कंगना रानौत पर एक नई FIR दर्ज की गई है और आप जानकार हैरान हो जायेंगे की ये FIR मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 'तू' कहने पर दर्ज की गयी है 

कल शिवसेना की BMC ने मुंबई में कंगना रानौत का ऑफिस गैर क़ानूनी तरीके से तोड़ दिया, इसपर कंगना रानौत ने कल एक विडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी 

कंगना ने कहा था की - उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफिया के साथ मिल कर मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है। कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है। याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पे क्या बीती होगी, लेकिन आज मैंने महसूस किया है।”

 उन्होंने आगे कहा, “और आज मैं इस देश को वचन देती हूँ कि मैं सिर्फ़ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीरी पंडितों पर भी एक फिल्म बनाऊँगी। मैं अपने देशवासियों को जगाऊँगी क्योंकि मुझे पता था हमारे साथ होगा तो होगा। लेकिन ये मेरे साथ हुआ है। इसका कोई मतलब है इसके कोई मायने हैं और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है। अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। जय हिंद! जय महाराष्ट्र!” 

देखिये 

अब इसी के बाद आज मुंबई में कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है और ये FIR उद्धव ठाकरे को 'तू' कहने पर दर्ज किया गया है 

संजय राउत ने इस से पहले कंगना रानौत को 'हरामखोर' कहा था उसपर मुंबई की पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया जबकि कंगना रानौत ने उद्धव ठाकरे को 'तू' कह दिया तो उनपर केस दर्ज हो गया 

ये केस भी पूरी तरह गैर क़ानूनी है क्यूंकि भारत के कानून के अनुसार किसी को 'तू' कहना कोई अपराध नहीं है, पर चूँकि महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार है ऐसे में सरकार की गुंडागर्दी जारी है 



source https://www.dailynv.com/2020/09/fir-fir.html