चीन को अब भारतीय सेना की असली ताकत का अंदाजा हो रहा है, भारतीय सेना चीन को लगातार रौंद रही है और चीनी सरकार को समझ नहीं आ रहा की आखिर किया क्या जाये
29 अगस्त की रात के बाद अबतक भारतीय सेना ने चीनी सेना को पांगोंग त्सो लेक के पास कई मौकों पर रौंदा है और अब सरकार ने ये पुष्टि की है की भारतीय सेना ने पांगोंग त्सो लेक के फिंगर 4 जहाँपर LAC है वहां पर पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया है
भारतीय सेना ने फिंगर 4 के सभी हाइट्स को अपने कब्जे में ले लिया है और चीनी सेना वहां से पूरी तरह भाग चुकी है, चीनी सेना अब फिंगर 5 पर जा चुकी है
चीनी सेना बौखलाई हुई है क्यूंकि उसने कभी नहीं सोचा था की भारतीय सेना इतनी ताकतवर होगी, चीनी सेना पहाड़ी लड़ाई में भारतीय सेना के सामने नहीं टिक पा रही है
चीनी सेना इस से पहले फिंगर 4 के कई पहाड़ियों पर कब्ज़ा कर के बैठी थी, पर भारतीय सेना ने चीनी सेना को अब फिंगर 4 के सभी हाइट्स से खदेड़ कर अपना कब्ज़ा कर लिया है
Indian Army has occupied heights overlooking the Chinese Army positions at Finger 4 along the Pangong Tso lake. These operations were carried out along with the preemptive actions to occupy heights near the Southern bank of Pangong Tso lake around August end: Sources pic.twitter.com/RWLhGPZP1s
— ANI (@ANI) September 10, 2020
चीन की सरकार अब डरी और घबराई हुई है क्यूंकि भारतीय सेना आक्रामक मुद्रा में है और चीनी सेना पर अब फिंगर 5 को भी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है
source https://www.dailynv.com/2020/09/4-5.html
