हिन्दू अब इस देश के कई हिस्सों में अपने मंदिर पर लाउड स्पीकर नहीं बजा सकता और इसका कारण है, हिन्दुओ पर हमले हो रहे है और आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है
नया मामला उत्तर प्रदेश के नॉएडा से सामने आया है जहाँ एक गाँव में एक हिन्दू पुजारी को बुरी तरह पीटा गया, हिन्दू पुजारी को मुस्लिमो ने ही बुरी तरह पीटा वो भी उनकी बेटी के ही सामने
मुस्लिमो का कहना है की हिन्दू मंदिर पर लाउड स्पीकर से भजन नहीं बजा सकते, हिन्दू पुजारी को जान से मारने की धमकी भी दी गई और कहा गया की - इस बार सिर्फ पीट कर छोड़ रहे है अगली बार भजन बजाया तो जान से मार डालेंगे
मामला नॉएडा के दनकौर क्षेत्र स्थित अच्छेजा गाँव का है, जहाँ पुजारी स्वराज सिंह को 3 मुस्लिमो ने मारा है, इनके नाम है गुलज़ार, अफज़ल और शराफ, इनके अलावा कई और उन्मादी भी मारपीट में शामिल रहे
A complaint was made by a devotee of himself being beaten up by locals over the issue of playing loudspeakers from a temple in a village under the Dankaur police station limits. His complaint has been registered and a probe has been launched: Vishal Pandey, ADCP, Greater Noida pic.twitter.com/4vqrF3iSr2
— ANI UP (@ANINewsUP) September 9, 2020
घटना पर बात करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने कहा, “हमें जानकारी मिली थी कि गाँव के एक पुजारी के साथ लाउडस्पीकर बजाने को लेकर मारपीट हुई। घटना दनकौर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गाँव की है और इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
इसके अलावा आरोपितों को गिरफ्तार किया का चुका है और मामले की जाँच जारी है।” सावधानी के लिहाज़ से पूरे इलाके में भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_4.html
