🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

"सारे कपडे खोल दे और मेरे सामने नंगी हो जा, तब मिलेगा तुझे 'हाउसफुल' में रोल", साजिद खान पर मॉडल ने किया खुलासा


बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोडूसर साजिद खान को लेकर एक मॉडल ने बड़ा खुलासा किया है, मॉडल ने अपनी आपबीती बताई है की किस तरह साजिद खान ने उसका शोषण किया 

इस मॉडल का नाम पौला है, पौला ने लिखित  में खुलासा किया की जब वो सिर्फ 17 साल की थी तब साजिद खान ने उसे कहा की हाउसफुल फिल्म में रोल चाहिए तो अपने सारे कपडे उतार दे और मेरे सामने नंगी हो जा 

पौला ने बताया की साजिद खान ने उसका शारीरिक शोषण किया और गलत तरीकों से छुवा, साजिद खान ने उसे गन्दी गन्दी बातें कही और खुद के सामने नंगा होने को कहा 


 पौला ने बताया की साजिद खान जैसे लोग महिलाओं का शोषण करते है और ऐसे दरिंदो को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए

ये कोई पहला मामला नहीं है जब साजिद खान पर इस तरह का खुलासा हुआ है, साल 2018 में एक एक्ट्रेस अहाना कुमार ने बताया था की साजिद खान ने उस से कहा था की - मेरे कुत्ते के साथ सेक्स करेगी, 100 करोड़ दूंगा

और अब पौला ने बताया की जब वो 17 साल की नाबालिग ही थी तभी साजिद खान ने उसे नंगा होने को कहा और गलत तरीकों से छुवा और शारीरिक शोषण करने की कोशिश की 


source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_11.html