बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने डिस्कवरी चैनल के शो मैन VS वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ बातचीत के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया
अक्षय कुमार पानी फिटनेस के लिए जाने जाते है, वो तरह तरह के एक्सरसाइज करते है और फिल्मोमे कई स्टंट्स भी खुद ही करते है
बेयर ग्रिल्स के साथ बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी फिटनेस और सेहत से जुड़ा एक अहम् खुलासा किया, अक्षय ने कहा की - "मैं रोज गौमूत्र पीता हूँ"
अक्षय ने कहा की गौमूत्र मेरे फिटनेस का अहम् हिस्सा है और आयुर्वेद में भी इसका वर्णन है और आयुर्वेदिक लाभ लेने के लिए मैं रोज गौमूत्र का सेवन करता हूँ
देखिये
अक्षय बेयर ग्रिल्स के साथ डिस्कवरी के शो में भी शामिल हुए है और वो इसी को लेकर बेयर ग्रिल्स से बातचीत कर रहे थे तभी उन्होंने खुलासा कर दिया की गौमूत्र उनके जीवन में कितना अहम् है और वो स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए रोज ही गौमूत्र का सेवन करते है
source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_73.html
