लद्दाख के पांगोंग त्सो लेक के पास भारत और चीन में फिर युद्ध हुआ है और एक बार फिर भारतीय सेना ने चीनी सेना को रौंद दिया है
सेना ने जानकारी दी है की 30 अगस्त की रात को चीनी सेना के काफी सारे सैनिक पांगोंग त्सो लेक के साउथर्न बैंक इलाके में घुसबैठ करने आ गए
भारतीय सेना ने चीनी सैनिको को वापस लौटने को कहा तो चीनी सैनिक और अन्दर आने लगे, इसके बाद भारतीय सेना ने चीनी सैनिको को मुहतोड़ जवाब देना का निर्णय लिया और दोनों सेनाओं के बीच युद्ध शुरू हो गया
ये युद्ध भी हाथों, डंडो, पत्थरों से हुआ, इस युद्ध में भी बन्दुक का इस्तेमाल नहीं हुआ और भारतीय सेना एक बार फिर चीनी सेना पर भारी पड़ी
भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को बुरी तरह तोडा और चीनी सैनिक मार खाने के बाद भाग खड़े हुए
#Breaking: Fresh Clashes between #Indian & #Chinese soldiers on the south bank of #PangongTso on the Aug 29-30 night.— Indo-Pacific News (@IndoPac_Info) August 31, 2020
Indian troops prevented Chinese troops from changing status quo at the #LAC.
A flag meeting between Brigade Commanders is on at Chushul. https://t.co/Y9hknIyu7V
इस से पहले गलवान वैली के इसी इलाके के पास भारतीय सेना और चीनी सेना में भिडंत हुई थी, जिसमे भारतीय सेना ने चीनी सेना के 100 से ज्यादा सैनिको को ढेर कर दिया था, चीनी सेना अभी भी नहीं सुधरी और एक बार फिर भारतीय सेना ने चीनी सेना को रौंद दिया है
source https://www.dailynv.com/2020/08/blog-post_31.html
