पाकिस्तानी अक्सर खुद को अरब और तुर्कों से जोड़ते है, ये खुद को अरब और तुर्कों की औलाद बताते है, पाकिस्तान ने तो बाकायदा अपनी सभी मिसाइलों का नाम भी अरब और तुर्क हमलावरों के ही नाम पर रखा है, पाकिस्तानी इन्हें अपना पूर्वज बताते है
जबकि अरब और तुर्क पाकिस्तानियों को अल-हिंदी-मसकीन कहते है, यानि धर्मान्तरित लोग, सऊदी अरब के वर्तमान क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान ने तो पाकिस्तानियों को अपना कुत्ता तक बता दिया था
अब हाल ही में UAE ने इजराइल से अपने रिश्ते बेहतर कर लिए है तो कई पाकिस्तानी कहने लगे थे की अब वो अरबियों को अपना पूर्वज नहीं बताएँगे, अब वो सिर्फ तुर्कों को ही अपना पूर्वज बताएँगे
अब इसी बीच तुर्की ने 51 पाकिस्तानियों को धर्मान्तरित कुत्ते घोषित कर देश से निकाल दिया है, तुर्की ने 51 पाकिस्तानियों को पकड़कर, मालवाहक जहाज में बिठाकर डिपोर्ट कर दिया है, इन सभी पाकिस्तानियों को तुर्की से निकाल कर वापस पाकिस्तान भगा दिया है
24NewsHD TV चैनल ने बताया है की तुर्की ने तुर्किश एयरलाइन्स के मालवाहक जहाज में बिठाकर 51 पाकिस्तानियों से पाकिस्तान वापस भेज दिया है, इन्हें इस्लामाबाद भेजा गया है
इसके अलावा 33 और पाकिस्तानियों को तुर्की ने गिरफ्तार किया है और इन्हें भी डिपोर्ट किया जाना है
So much for watching Ertugrul day and night. Turkey deports 51 Pakistani nationals. https://t.co/3Yz98W4F5f— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 29, 2020
इसके अलावा सऊदी अरब और UAE भी बड़े पैमाने पर अब पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करने की योजना बना रहे है, बताया ये जा रहा है की पाकिस्तानी अब इन देशों में बोझ बन चुके है और अब इन लोगो की इन देशों में कोई जरुरत नहीं है
source https://www.dailynv.com/2020/08/51_29.html
