कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर पिछले कुछ दिनों से ड्रामा चल रहा है, और इस ड्रामे के बीच एक एक कर कांग्रेस नेता चाटुकारिता का नया रिकॉर्ड बना रहे है, सभी नेता चाटुकारिता कर बड़े से बड़ा पद प्राप्त कर लेना चाहते है
कमलनाथ सोनिया गाँधी की तारीफ कर रहे है तो दिग्विजय सिंह राहुल गाँधी की तारीफ कर रहे है, सभी कांग्रेस नेता चाटुकारिता का खुला प्रदर्शन कर रहा है और इस बीच रोबर्ट वाड्रा का करीबी कांग्रेस नेता अपनी टोली के साथ प्रदर्शन करने सड़क पर निकल पड़ा
इस कांग्रेस नेता का नाम जगदीश शर्मा है और ये रोबर्ट वाड्रा का करीबी है, ये "राहुल प्रियंका गाँधी सेना" नाम का संगठन भी चलाता है
ये अपनी टोली के साथ अब प्रदर्शन कर रहा है और कह रहा है की - परिवार के बाहर का अध्यक्ष बिलकुल भी मंजूर नहीं है, अगर परिवार के बाहर का अध्यक्ष बना तो पार्टी टूट जाएगी
देखिये
Delhi: Congress workers raise slogans outside AICC office, demanding that Party President should be from Gandhi family.— ANI (@ANI) August 24, 2020
Congress worker Jagdish Sharma says, "We want Party President from Gandhi family only. Party will be destroyed & break away if any outsider is made President." pic.twitter.com/b5HzTptuhJ
जगदीश शर्मा मूल रूप से रोबर्ट वाड्रा के लिए काम करता है और अभी अपनी टोली के साथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहा है और कह रहा है की - परिवार के बाहर का अध्यक्ष बर्दास्त नहीं करेंगे
जानकर बता रहे है की कांग्रेस की ये नौटंकी 1-2 दिन और जारी रहेगी और उसके बाद या तो सोनिया गाँधी अध्यक्ष पद पर बनी रहेगी या फिर राहुल गाँधी फिर अध्यक्ष बनाये जायेंगे और कहा जायेगा की कार्यकर्त्ता यही मांग कर रहे थे और पार्टी ने कार्यकर्ताओं की मांग को स्वीकार कर लिया है
जानकर बता रहे है की कांग्रेस की ये नौटंकी 1-2 दिन और जारी रहेगी और उसके बाद या तो सोनिया गाँधी अध्यक्ष पद पर बनी रहेगी या फिर राहुल गाँधी फिर अध्यक्ष बनाये जायेंगे और कहा जायेगा की कार्यकर्त्ता यही मांग कर रहे थे और पार्टी ने कार्यकर्ताओं की मांग को स्वीकार कर लिया है
source https://www.dailynv.com/2020/08/blog-post_24.html
