
उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों से पहले काफी साफ़ सफाई होने वाली है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की कई टीमें बनाई है जिनको ऑपरेशन क्लीन की जिम्मेदारी दी गयी है 
इसी के तहत विकास दुबे के साम्राज्य को भी हमेशा हमेशा के यूपी से साफ़ कर दिया गया और अब मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, आज़म खान जैसों की बारी है 
ऑपरेशन क्लीन से घबराकर कई माफिया यूपी से फरार भी हो चुके है और ऐसा ही एक माफिया है मोहम्मद अख्तर जो मूल रूप से अतीक अहमद के लिए काम करता है, मोहम्मद अख्तर यूपी से भागकर मध्य प्रदेश पहुँच गया जहाँ उसे वहां की पुलिस ने दबोच लिया 
अब यूपी पुलिस मोहम्मद अख्तर को लेने के लिए मध्य प्रदेश जाएगी, जिम्मेदारी यूपी STF को सौंपी गयी है जो की मध्य प्रदेश जाकर मोहम्मद अख्तर को अपने कब्जे में लेगी और उसे गाड़ी के जरिये यूपी लाया जायेगा ठीक वैसे ही जैसे विकास दुबे को लाया गया 
फिर गाड़ी फिसलने वाली है🤔— Janardan Mishra (@janardanmis) July 11, 2020
अतीक अहमद गैंग का गुर्गा और 12 मामलों में वॉन्टेड और इनामी अपराधी मोहम्मद अख्तर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार.. यूपी पुलिस उसे लेने मध्यप्रदेश जाएगी..
नंबर सबका आ रहा है मित्रो, थोड़ा धैर्य रखें.. योगी जी से अच्छा और सच्चा हिंदूवादी आपको फिर नही मिलेगा..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन क्लीन चला रहे है और उत्तर प्रदेश को अपराध और गुंडों से पूरी तरह मुक्ति मिलने वाली है और ये भी सत्य है की विपक्ष को इस से अभी काफी दर्द भी होने वाला है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/mp-stf.html
 
