🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

अतीक अहमद का गुर्गा MP में गिरफ्तार, अब इसे भी लेने जाएगी यूपी STF, होगा टोटल न्याय



उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों से पहले काफी साफ़ सफाई होने वाली है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की कई टीमें बनाई है जिनको ऑपरेशन क्लीन की जिम्मेदारी दी गयी है 

इसी के तहत विकास दुबे के साम्राज्य को भी हमेशा हमेशा के यूपी से साफ़ कर दिया गया और अब मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, आज़म खान जैसों की बारी है 

ऑपरेशन क्लीन से घबराकर कई माफिया यूपी से फरार भी हो चुके है और ऐसा ही एक माफिया है मोहम्मद अख्तर जो मूल रूप से अतीक अहमद के लिए काम करता है, मोहम्मद अख्तर यूपी से भागकर मध्य प्रदेश पहुँच गया जहाँ उसे वहां की पुलिस ने दबोच लिया 

अब यूपी पुलिस मोहम्मद अख्तर को लेने के लिए मध्य प्रदेश जाएगी, जिम्मेदारी यूपी STF को सौंपी गयी है जो की मध्य प्रदेश जाकर मोहम्मद अख्तर को अपने कब्जे में लेगी और उसे गाड़ी के जरिये यूपी लाया जायेगा ठीक वैसे ही जैसे विकास दुबे को लाया गया 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन क्लीन चला रहे है और उत्तर प्रदेश को अपराध और गुंडों से पूरी तरह मुक्ति मिलने वाली है और ये भी सत्य है की विपक्ष को इस से अभी काफी दर्द भी होने वाला है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/07/mp-stf.html