
विकास दुबे को उज्जैन से दबोच लिया गया उसे अब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और कुछ ही समय में उसे यूपी पुलिस को सौंप दिया जायेगा
विकास दुबे को उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास पकड़ा गया, उसे इस समय महाकाल थाने में लेकर जाया गया है, वो महाकाल मंदिर में घुस रहा था तभी उसे पुजारियों ने पहचान लिया
पुजारियों ने उसे पहचानते ही कुछ लोगो के साथ मिलकर दबोच लिया फिर पुलिस को बुलाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया
कानपुर में इस दुर्दांत अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 8 पुलिस कर्मियों की हत्या की और फरार हो गया
पुलिस ने अबतक इसके 5 साथियों को ढेर कर दिया है और अब इसे यूपी लाकर इसका पूरा हिसाब और टोटल न्याय किया जायेगा full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_86.html

