
कानपुर में विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी, इसके बाद ये और इसके साथी फरार हो गए
इसके 5 साथियों को पुलिस ने अबतक ढेर किया है वहीँ आज सुबह विकास दुबे को भी उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया, अब इस दुर्दांत अपराधी को उत्तर प्रदेश लाया जायेगा
इस बीच एक कथित पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी को भी गिरफ्तार करने की मांग शुरू हो गयी है जो विकास दुबे पर फर्जीवाडा और सनसनी फैला रही थी
विकास दुबे को कल फरीदाबाद में देखा गया था जिसके बाद आज ये उज्जैन में पकड़ा गया पर स्वाति चतुर्वेदी इसे लेकर किस प्रकार फर्जी सनसनी फैला रही थी वो देखिये
Now that #VikashDubey is finally arrested from Ujjain, @Uppolice should take action such fake news paddlers also. @HMOIndia @CMOfficeUP @renukamishra67 pic.twitter.com/K7wzGMsDFA— Punit Agarwal (@Punitspeaks) July 9, 2020
ये फर्जी सनसनी फैलाते हुए कह रही थी की विकास दुबे अब नेपाल भाग गया, ऐसी फर्जी सनसनी ये किस आधार पर फैला रही थी ये अब पुलिस को इस कथित पत्रकार से पूछना चाहिए
मुमकिन है की ये विकास दुबे को लेकर फर्जी सनसनी इस मकसद से फैला रही थी ताकि पुलिस गुमराह हो जाये, क्या ये विकास दुबे के संपर्क में थी, अब ये कथित पत्रकार ही बता सकती है की आखिर ये किस कारण फर्जीवाडा फैला रही थी, पुलिस से इसे भी गिरफ्तार कर सच्चाई पता करने की मांग की जा रही हैfull-width
मुमकिन है की ये विकास दुबे को लेकर फर्जी सनसनी इस मकसद से फैला रही थी ताकि पुलिस गुमराह हो जाये, क्या ये विकास दुबे के संपर्क में थी, अब ये कथित पत्रकार ही बता सकती है की आखिर ये किस कारण फर्जीवाडा फैला रही थी, पुलिस से इसे भी गिरफ्तार कर सच्चाई पता करने की मांग की जा रही है
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_51.html