
आख़िरकार सपा-बसपा से सम्बन्ध रखने वाला गैंगस्टर विकास दुबे पकड़ा गया, इस दुर्दांत अपराधी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया है
अब इसे उत्तर प्रदेश लेकर आया जायेगा, थोड़े समय में यूपी पुलिस इसे अपने कब्जे में लेगी, यूपी लाकर इसका पूरा न्याय किया जायेगा
मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हुआ दुर्दांत अपराधी विकास दुबे, अब इसे लाया जायेगा यूपी pic.twitter.com/xClGm76VgG— Mitthu (@mitthu) July 9, 2020
कानपुर में अपनी गैंग के साथ मिलकर विकास दुबे ने यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी जिसके बाद से ये फरार था

कल ही इसे हरियाणा के फरीदाबाद में देखा गया था, फिर ये वहां से भागकर मध्य प्रदेश के उज्जैन चला गया जहाँ इसे गिरफ्तार किया गया
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_42.html