🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

पकड़ा गया विकास दुबे, उज्जैन से पकडाया, अब लाया जायेगा यूपी और होगा पूरा न्याय



आख़िरकार सपा-बसपा से सम्बन्ध रखने वाला गैंगस्टर विकास दुबे पकड़ा गया, इस दुर्दांत अपराधी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया है

अब इसे उत्तर प्रदेश लेकर आया जायेगा, थोड़े समय में यूपी पुलिस इसे अपने कब्जे में लेगी, यूपी लाकर इसका पूरा न्याय किया जायेगा

कानपुर में अपनी गैंग के साथ मिलकर विकास दुबे ने यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी जिसके बाद से ये फरार था 



कल ही इसे हरियाणा के फरीदाबाद में देखा गया था, फिर ये वहां से भागकर मध्य प्रदेश के उज्जैन चला गया जहाँ इसे गिरफ्तार किया गया 

यूपी पुलिस अब तक इसके 5 साथियों को ठोक चूँकि है जिनमे प्रेम प्रकाश पांडे, अतुल दुबे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा, बउवा दुबे शामिल है और अब विकास दुबे का टोटल हिसाब और न्याय बाकी है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_42.html