
बीते दिनों अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को भी पुलिस का नोटिस भिजवाया वो भी देशद्रोह की धारा लगाकर और सचिन पायलट को हाजिर होने का आदेश दिया
अब राजस्थान के ही एक विधायक ने बताया की सरकार पुलिस भेजकर विधायको को कहीं आने जाने नहीं दे रही, विधायको को राजस्थान में बंधक बनाया जा रहा है
राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायक है और दोनों मौजूदा गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे थे, कल ही भारतीय ट्राइबल पार्टी ने अपने विधायको को कह दिया की वो गहलोत की मीटिंग में न जाए
इसके बाद इस पार्टी के एक विधायक ने बताया की पुलिस ने उनके साथ बत्तिमीजी की है और उनकी गाड़ी की चाभी निकाल ली गयी है और उनको कहीं आने जाने नहीं दिया जा रहा
देखिये
#WATCH Rajkumar Roat, BTP (Bhartiya Tribal Party) MLA from Chorasi in a video, alleges police not letting him move, have taken his car keys and it's a hostage like situation. #Rajasthan pic.twitter.com/FBbBXCCQoy— ANI (@ANI) July 14, 2020
साफ़ है की अशोक गहलोत जो की अब अल्पमत में आ गए है वो पुलिस को भेजकर विधायको को डरा धमका रहे है और उनके साथ बत्तिमीजी की जा रही है, इस से ये भी साफ़ होता है की गहलोत के पास अब राजस्थान में कोई बहुमत नहीं है और वो किसी तरह अपनी सरकार बचाने में लगे है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_30.html