
सचिन पायलट कांग्रेस में रहेंगे या नहीं ये अब कोई नहीं जानता, मामला काफी आगे बढ़ चूका है, एक तरफ अशोक गहलोत ने जयपुर कांग्रेस दफ्तर से सचिन पायलट की सारी तस्वीरें और पोस्टर फड़वा दिए, फिर सचिन पायलट को पुलिस से नोटिस भी भिजवा दिया वो भी देशद्रोह की धारा लगाकर
वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस के बड़े बड़े नेता सचिन पायलट के सामने कांग्रेस न छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा भी रहे है
खबर है की कांग्रेस की नेता प्रियंका वाड्रा और पी चिदंबरम दोनों ने सचिन पायलट को 10 से भी ज्यादा बार फ़ोन किया और उनसे कांग्रेस न छोड़ने के लिए कहा
सचिन पायलट दोनों का फ़ोन बार बार काट रहे थे और दोनों बार बार फ़ोन कर उनके सामने गिड़गिड़ा रहे थे की कांग्रेस को मत छोड़ो, कांग्रेस को छोड़ दोगे तो राजस्थान में सरकार चली जाएगी
4 calls from Priyanka Vadra, 6 from Chidambaram: Congress frantically dials Sachin Pilot https://t.co/1SCxUg0GbY— Republic (@republic) July 14, 2020
सचिन पायलट भी सबकुछ समझ रहे है क्यूंकि वो भी देख रहे है की एक तरफ उनको अशोक गेहलोत पुलिस से नोटिस भिजवा रहे है, उनके पोस्टर कांग्रेस दफ्तर से फड़वा रहे है दूसरी तरह कांग्रेस के नेता फ़ोन पर उनको मनाने की कोशिश कर रहे है, सचिन पायलट समझ रहे है की ये घड़ियाली आंसू है और इसी कारण वो लगातार प्रियंका वाड्रा कर चिदंबरम के फ़ोन काट रहे है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_14.html