🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

दिल्ली-अजय देवगन की किसानों द्वारा की जा रही पि’टाई का वीडियो वाय’रल,अब अभिनेता का आया बयान…

दिल्ली-:सोशल मीडिया पर पिछले 2 दिनों से एक वीडियो बड़ी ते’जी से वाय’रल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि किसी प’ब के बाहर एक भी’ड़ ज’मा है और उनमें से कुछ लोग एक व्यक्ति को दौ’ड़ा-दौ’ड़ा कर एक व्यक्ति की पि’टा’ई करते हुए दिखाई दे रहे हैं वीडियो शेयर करने के साथ-साथ उस पर यह भी लिखा गया कि जिस श’ख्स की पि’टा’ई की जा रही है वह फिल्म अभिनेता अजय देवगन हैं और पि’टा’ई करने वाले लोग किसान समर्थक हैं जो अजय देवगन द्वारा किसानों के मु’द्दे पर चुप रहने से ना’रा’ज होकर उनकी पि’टा’ई कर रहे है देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर जं’ग’ल की आ’ग की तरह फै’ल गया और हुआ यह कि मीडिया चै’नलों ने भी इसकी जां’च प’ड़’ता’ल करना शुरू कर दी।

आखिर इस मामले ने इतना तू’ल पकड़ा की फिल्म अभिनेता अजय देवगन को ट्वीट कर इसकी सफाई देनी पड़ी।उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेरे जैसे दिखने वाले किसी इं’सा’न का एक वीडियो वाय’रल हो रहा है और मुझे लोगों की बार-बार कॉल आ रही हैं जो इस बारे में जानना चाहते हैं अभिनेता अजय देवगन ने यह स्प’ष्ट किया कि मैं कहीं भी ट्रे’व’ल नहीं कर रहा हूं और जो भी बातें की जा रही हैं पूरी तरह से गल’त है अजय देवगन के ट्वीट से यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वाय’रल हो रहे वीडियो में जिस श’ख्स की पि’टा’ई हो रही है वह अभिनेता अजय देवगन नहीं है।

आपको बताते चलें कि चंद दिनों पहले ही पंजाब में भाजपा विधायक को लोगों ने सरेआम जबरदस्त पिटाई कर दी थी यहां तक की पिटाई करते करते भाजपा विधायक के कपड़े तक फा’ड़ दिए गए थे और यह कहा जा रहा था कि पिटाई करने वाले किसान हैं जो भाजपा द्वारा लाए गए कृषि कानून से बेहद नाराज हैं।हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निं’दा करते हुए पिटाई करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।