
दिल्ली के 35 लोधी एस्टेट बंगले पर प्रियंका वाड्रा ने लगभग 3 दशकों से कब्ज़ा जमाया हुआ था, पिछले 1 जुलाई को मोदी सरकार ने नोटिस देकर प्रियंका वाड्रा को बंगला 1 महीने में खाली करने को कहा
इसके बाद अब ये जानकारी सामने आई है की प्रियंका वाड्रा आसानी से बंगला खाली नहीं करना चाहती और पूरा जोर लगा रही है की बंगले पर उनका कब्ज़ा हमेशा हमेशा के लिए कायम रहे
जानकारी ये सामने आई है की प्रियंका वाड्रा ने अपने एक दरबारी नेता से मोदी सरकार के मंत्री को फ़ोन करवाया और फ़ोन करवाकर कहा की - ये बंगला जिस से आप प्रियंका वाड्रा को निकाल रहे है ये कांग्रेस के ही एक सांसद को आल्लोट हुआ है, ऐसे में कांग्रेस के सांसद चाहते है की प्रियंका वाड्रा को ही इस बंगले में रहने दिया जाये
Facts speak for themselves!— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 14, 2020
A powerful Congress leader with much clout in the Party called me on 4 July 2020 at 12:05 pm to request that 35, Lodhi Estate be allotted to another INC MP so that Priyanka Vadra can stay on.
Let’s not sensationalise everything please. https://t.co/n1RQr6SGm6
मोदी सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने बताया की एक बड़े कांग्रेसी नेता ने 4 जुलाई को मुझे फ़ोन किया था और कहा था की प्रियंका वाड्रा को 35 लोधी एस्टेट बंगले में रहने दिया जाये, ये बंगला एक कांग्रेस सांसद को दिया गया है और वो सांसद बंगला नहीं लेना चाहता वो चाहता है की प्रियंका वाड्रा ही इस बंगले में रहे
प्रियंका वाड्रा को सरकार ने 1 जुलाई को बंगला खाली करने को कहा था, अब प्रियंका वाड्रा पूरा ओर और जुगाड़ लगा रही है की किसी तरह बंगले पर कब्ज़ा कायम रहे, पर मोदी सरकार मान ही नहीं रहीfull-width
प्रियंका वाड्रा को सरकार ने 1 जुलाई को बंगला खाली करने को कहा था, अब प्रियंका वाड्रा पूरा ओर और जुगाड़ लगा रही है की किसी तरह बंगले पर कब्ज़ा कायम रहे, पर मोदी सरकार मान ही नहीं रही
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_88.html