
क्या आपने कभी ऐसा सुना है की किसी प्रदेश की पुलिस ने अपने ही उपमुख्यमंत्री को हाजिर होने का आदेश दिया हो वो भी देशद्रोह की धारा लगाकर
अगर ऐसा नहीं सुना तो फिर देख लीजिये, पहले तो नोटिस ही देखिये
ये नोटिस राजस्थान पुलिस ने सचिन पायलट को भेजा है, राजस्थान पुलिस अशोक गहलोत के आदेश पर काम करती है
नोटिस में पुलिस ने सचिन पायलट को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया है और धारा लगाई है 124A और साथ ही 120B, ये धारा अपराधिक साजिश और देशद्रोह की है, अब देशद्रोह की धारा लगाकर अशोक गहलोत ने पुलिस के जरिये सचिन पायलट को हाजिर होने का आदेश दिया है
जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट दिल्ली में है और अशोक गहलोत उनको पुलिस से हाजिर होने का आदेश दिलवा रहे है, वो भी देशद्रोह की धारा लगाकर full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_32.html
