
संजय झा की आज देश में इज्ज़त 2 कौड़ी की भी नहीं है, ये परिवार की चाटुकारिता में टीवी पर कांग्रेस प्रवक्ता बनकर आते थे, अनाप शनाब बकते थे और परिवार की चाटुकारिता में इन्होने अपनी सारी इज्ज़त गँवा दी और आज आख़िरकार संजय झा कांग्रेस से भी निकाल दिए गए
परिवार को खुश करने के लिए संजय झा ने क्या कुछ नहीं किया, इतनी गालियाँ खाली फिर भी परिवार की चाटुकारिता करते रहे, हिन्दुओ का विरोध, पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया और क्या कुछ नहीं किया
जबतक संजय झा परिवार की चाटुकारिता करते रहे तबतक कांग्रेस में उनके लिए सबकुछ ठीक था, पर जैसे जैसे संजय झा ने परिवार की चाटुकारिता में थोड़ी भी कमी की तो उनको पिछले दिनों प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया
और आज जब संजय झा ने सचिन पायलट के समर्थन में आवाज उठाई और कहा की पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए था, उन्होंने चुनाव में मेहनत की थी पर मुख्यमंत्री गहलोत को बना दिया गया
बस इतना ही बोला की आज संजय झा के साथ ये हुआ
Sanjay Jha has been suspended from Congress party with immediate effect "for anti-party activities and breach of discipline." pic.twitter.com/ZLIkHvyn0A— ANI (@ANI) July 14, 2020
संजय झा को पार्टी से तुरंत बाहर फेंक दिया गया
आज संजय झा के पास न तो इज्ज़त है और न ही वो पार्टी और परिवार है जिसकी वो चाटुकारिता कर रहे थे, संजय झा का अब राजनितिक अंत हो चूका है, क्यूंकि उन्होंने परिवार की चाटुकारिता में अपनी इज्ज़त को पहले ही इतना गिरा लिया है की अब बीजेपी में भी उनको लिया नहीं जायेगाfull-width
आज संजय झा के पास न तो इज्ज़त है और न ही वो पार्टी और परिवार है जिसकी वो चाटुकारिता कर रहे थे, संजय झा का अब राजनितिक अंत हो चूका है, क्यूंकि उन्होंने परिवार की चाटुकारिता में अपनी इज्ज़त को पहले ही इतना गिरा लिया है की अब बीजेपी में भी उनको लिया नहीं जायेगा
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_55.html