
राजस्थान में अब अशोक गहलोत की सरकार कितने दिन या कितने घंटे टिकती है वो देखने वाली बात है, सचिन पायलट को आज कांग्रेस ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया
साथ ही सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री के पद से भी हटा दिया गया, साथ ही साथ कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को बिकाऊ और गद्दार भी बता डाला
सचिन पायलट ने भी राम राम कहकर परिवार की गुलामी छोड़ने का ऐलान कर दिया, और अब उनके समर्थक कई विधायक भी खुलकर कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतर चुके है
सचिन पायलट का राजस्थान के दौसा जिले में प्रभाव है, वो अभी वर्तमान में राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट से विधायक है और दौसा तथा टोंक दोनों स्थानों पर सचिन पायलट के समर्थन में पूरी कांग्रेस यूनिट ने इस्तीफा दे दिया
कांग्रेस के सभी कार्यकर्त्ता, नेता सचिन पायलट के समर्थन में आ चुके है और उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है
59 office bearers of Tonk unit of Congress party in #Rajasthan tender their resignations in protest against the removal of Sachin Pilot as the Deputy CM and Rajasthan PCC Chief. pic.twitter.com/rMR9VMCkep— ANI (@ANI) July 14, 2020
Entire Dausa Congress unit resigns in favour of Sachin Pilot.— अंकित जैन (@indiantweeter) July 14, 2020
राजस्थान में कांग्रेस के टुकड़े टुकड़े हो चुके है और अब देखना होगा की गहलोत कितने घंटों तक मुख्यमंत्री रह पाते है, ये भी देखना होगा की सचिन पायलट अपनी पार्टी बनाते है या फिर बीजेपी ज्वाइन करते है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_72.html