
आप भूल गए तो बता दें की JNU में देश के गद्दारों ने नारे लगाये थे की - भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह, इन गद्दारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था तब राहुल गाँधी खुद JNU पहुँच कर उनका समर्थन करने लगे थे
अब टुकड़े टुकड़े गैंग का साथ देने वाली कांग्रेस के टुकड़े टुकड़े हो रहे है, राजस्थान में अब कांग्रेस की सरकार अल्पमत में है, सचिन पायलट के पास 25 से ज्यादा विधायक है और आज ही उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया है
एक एक कर अब विधायक सचिन पायलट के समर्थन में सामने आ रहे है और उन्ही में से एक कांग्रेस विधायक है मुकेश भाकर, ये राजस्थान के लाडनूं विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक है
मुकेश भाकर ने खुलकर सचिन पायलट के समर्थन का ऐलान किया है और कहा है की अब राहुल गाँधी जैसों की गुलामी मंजूर नहीं है
मुकेश भाकर खुलकर विद्रोह पर उतर चुके है और उन्होंने एक त्वीट भी किया है और त्वीट में उन्होंने गहलोत पर भी निशाना साधा है, देखिये
साफ़ है की अब कांग्रेस के काफी विधायक सचिन पायलट के साथ है और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में है, अब ये सरकार कितने घंटे या दिनों तक टिकती है ये देखना होगा" जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है— Mukesh Bhakar (@MukeshBhakar_) July 13, 2020
उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है"
कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी।
वो हमें मंजूर नहीं।
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_97.html